जमशेदपुर- एग्रिको में तीन दिवसीय मोदी-फेस्ट का शुभारंभ

74
AD POST

 

 

जमशेदपुर।

AD POST

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सब का नैतिक दायित्व है। सांसद श्री महतो एग्रिको में आज(शुक्रवार) से चार जून तक चलने वाले मोदी (मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया) फेस्ट का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थें।

 

केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे हुए 3 वर्ष की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुए तीन दिवसीय इस फेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फेस्ट के माध्यम से महत्पूर्ण योजनाओं से जुड़ी जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इस मोदी फेस्ट के अंतर्गत कुल आठ स्टॉल और एलइडी डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से उजाला योजना,कौशल विकास योजना,सरकार की आर्थिक विकास योजनाओं में क्रमशः मुद्रा योजना,अटल पेंशन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना एवं मुद्रा योजना के अलावे भीम एप के स्टॉल पर कैशलेश लेनदेन के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के संग ही केंद्र सरकार की कृषि योजनाएं,महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विषय व योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे सेल्फ़ी पॉइंट पर लगे पीएम मोदी के कट-आउट के संग सेल्फ़ी के लिए युवा में ख़ास क्रेज़ देखने को मिली। ज़िले के उपायुक्त अमित कुमार ने इस संबंध में आम जन का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनता से जुडी योजनाओं को विभिन रूपों मे पहुंचाने में सहायक हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अंत्योदय को कटिबद्ध है। जाती,मत,मज़हब, भाषा के बंधन को तोड़ते हुए सरकार सभी वर्गों के विकास के मद्देनजर योजनाएं लागू कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस मोदी फेस्ट में सेल्फी विद मोदी, टोल फ्री नम्बर पर जन की बात, नमो एप जैसे विषय मोदी फेस्ट में आने वाले लोगों को खूब लुभा रहे हैं। इससे पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो,उपायुक्त अमित कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से मोदी फेस्ट का शुभारंभ नारियल फोड़ने के बाद फ़ीता काटकर किया। कार्यक्रम में प्रदेश बीस सूत्री क्रियांवयन समिति के सदस्य संजीव सिंह,खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी के अलावे सीएम के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मंचासीन रहें। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने किया। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव,मनोज कुमार सिंह,खेमलाल चौधरी,दीप श्रीवास्तव,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव,मीडिया प्रभारी विजय सिंह,भाजपा के जिला पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,महामंत्री अनिल मोदी एवं चंद्रशेखर गुप्ता,मंत्री विमलकांत झा,पुष्पा तिर्की,राकेश सिंह,कोषाध्यक्ष विमल जालान,मीडिया प्रभारी अंकित आनंद,मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा,कार्यालय प्रभारी परेश मुखी के अलावे भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालचंद सिंह,राजेश सिंह,कमलेश साहू,महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी रीता मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति सिन्हा,राजपति देवी जिले के मोर्चाध्यक्षों में मनोज वाजपेयी,काजु शांडिल,विमल बैठा समेत मंडलाध्यक्षों में श्रीराम प्रसाद,संदीप शर्मा बॉबी,संजय सिंह,जितेंद्र राय,रंजन सिंह,पंकज सिन्हा, मंटुचरण दत्ता,प्रोबिर चटर्जी राणा,रमेश नाग,प्राकाश जोशी,परेश दत्ता,सदानंद महतो,हरेराम सिंह,राकेश राय,समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। इसके अलावे फेस्ट के आयोज में बाहर से आई टीम के नोडल पदाधिकारी बिरजू प्रसाद एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More