जमशेदपुर। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर पोटका प्रखंड के दुरकू गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की सबसे होनहार छात्रा को शनिवार 6 मई को विद्यालय का मानद प्रिंसिपल बनाया जायेगा। आज बुधवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे संजय कुमार ने प्रधानाचार्य सुनील यादव , पंचायत के मुखिया लक्ष्मी चरण सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व अभिभावकों के बीच उक्त प्रस्ताव रखा। प्रधानाचार्य सुनील यादव ने प्रबंध समिति और शिक्षक शिक्षिकाओं से सामूहिक विचार विमर्श के बाद घोषणा की कि इसी शनिवार को किसी होनहार छात्रा को एक दिन के लिए विद्यालय का मनोनीत प्रिंसिपल बनाया जायेगा। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री शिव चरण सहित सभी सदस्यों व उपस्थित अभिभावकों ने सुनील यादव की इस घोषणा का स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।
कैसे कार्य करेगी छात्रा
एक दिन के लिए छात्रा के पास वित्तीय मामलों को छोड़कर विद्यालय के सभी संचालनात्मक अधिकार रहेंगे। सुबह प्रार्थना से लेकर विद्यालय की छुट्टी तक विद्यालय का संचालन उसी छात्रा के आदेशानुसार होगा। प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठकर वह कक्षाओं के संचालन , मिड डे मील, अनुशासन आदि मामलों को खुद देखेगी। उसको सहयोग के लिए एक शिक्षक/ शिक्षिका भी कार्यालय में मौजूद रहेगी।
छात्रा के चयन का आधार
विद्यालय की किस छात्रा को एक दिन का प्रिंसिपल बनाना है इसका निर्णय प्रधानाध्यापक शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों के सम्मिलित मानक बनाकर सर्वश्रेष्ठ एवं बहुमुखी प्रतिभाशाली छात्रा का चयन करेंगे। उक्त चयन पर प्रबंधन समिति व शिक्षक शिक्षिकाओं की सलाह भी ली जाएगी।
इस पहल के पीछे उद्देश्य
इस पहल से एक ओर तो विद्यालय प्रबंधन को छात्र मन टटोलने का अवसर मिलेगा कि आखिर विद्यालय के छात्र छात्रायें प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से किस तरह की कार्यशैली की अपेक्षा रखते हैं , दूसरी ओऱ बच्चियों में पढ़ाई एवं शैक्षणेतर गतिविधियों के प्रति उत्साह बढ़ेगा और इस प्रकार अगले माह एक दिन का प्रिंसिपल बनने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी।
उपस्थित थे
इस मौके पर पोटका प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री मुरारी शाही , आमंत्रित शिक्षाविद गण , विद्यालय के शिक्षक , लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।
Comments are closed.