जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नबंर-19 में वापसी मारपीट के दौरान एक युवक को उस्तुरा मार कर जख्मी कर दिया। जिसे स्थानिय लोगो की मदद से एम जी एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस सर्दभ मे घायल युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा अफजल राउलकेला मे काम करता है कल ही वहां से हमलोगो से भेट करने आया था । आज उसे काम के सिलसिले मे कटक जाना था। दोपहर के हमारे मोहल्ले मे कुछ ल़ड़के वापस मे लड रहे थे। उस लड़ाई मे मै जाकर डाट डपट्ट कर सबको हटाया। सभी लड़को वापस चले गए। उसके बाद मै भी घऱ आ गई। थोड़ी देर बाद मेरा बेटा सायकेला लेकर काम के सिलसिले मे साईकल से बाहर गया। और कुछ ही देर मे वह खुन से लथपथ वापस घर कहराते हुए आया और घर से कराहते गिर गया। सिर्फ उसने कहा कि जिस मारपीट कर रहे ल़ड़को को भगाई थी। उन्ही लोगो ने उसे उस्तुरा मारकर जख्मी किया। उसकी मां ने कहा कि उसे उठाकर आनन फानन हमलोग एमजी एम अस्पताल लाकर भर्ती कराये है।
Comments are closed.