पुलिस लिया हिरासत में

जमशेदपुर।
निजी स्कूलो के मनमानी के खिलाफ मंगलवार को उपायुक्त कार्यलय के समीप आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांति सिह ने आत्मदाह का प्रयास किया । हालाकि जिला पुलिस ने आत्मदाह के करने के दौरान काफी मशक्त के उसे अपने कब्जे मे ले कर गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि निजी स्कूलो के मनमानी के खिलाफ पुर्व घोषित कार्यक्रम के अनूसार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता क्रांति सिह आज आत्मदाह करने के लिए उपाय़ूक्त कार्यलय पहुँचे.क्रांति सिंह की आत्मदाह की बात जिला प्रशासन पहले से ही अवगत थी ।इस कारण जिला प्रशासन के काफी संख्या मे पुलिस बल को उपायूक्त कार्यलय मे तैनात कर दिया था। जैसे ही कांति सिह आत्मदाह के लिए प्रयास अपने बदन पर किरासन तेल डाला ।वैसे ही पुलिस ने उस पकङने के लिए दौङी।इस दौरान काफी हाई वोल्टाज ड्रामा भी चला ।पुलिस के द्वारा काफी मशक्त के बाद कांति सिह को पुलिस ने हिरासत मे लिया ।
इस सर्दभ मे क्रांति सिह ने कहा कि वे शहर के निजी विधालय के मनमानी पुर्ण रवैया को लेकर कई बार अंदोलन कर चुके है ।इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया गया ।लेकिन प्रशासन के द्वारा कान मे जुँ तक नही रेंगा ।इस कारण वे आज आत्मदाह करने को लेकर यह कदम उठाया।