जमशेदपुर।
आमआदमी पार्टी का जिला कमेटी ने बिजली दामो की बेतहाशा वृद्धि सहित अन्य मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। और इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।प्रदर्शन के उपरांत तीन सुत्री ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया।
अस सबंध में आम आदमी पार्टी के जिल संयोजक दिनेश महतो बताया कि पिछले दिनो झारखंड सरकार के उर्जा विभाग के द्वारा बढाई गई नई बिजली दर का आम आदमी पार्टी विरोध करती है।और सरकार से मांग करती है कि यथाशीध्र बढाई गई बिजली दर को संशोधित कियाजए। ताकि आम उपभोक्ताओ को राहत मिल सके। इसके अलावे पिछले दिनो पूर्वी सिहभूम के पोटका अंचल अंन्तर्गत हल्दीपोखर हाट में अतिक्रमणकारी दुकानदारो की अस्थायी दुकानो को जिला प्रशासन के द्रारा तोड़ दिया गया था।उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि जिला प्रशासन कृषि उत्पादन बाजार समिति के माध्यम से चिह्नित स्थान पर उन प्रभावित दुकानदारो को दुकान उपलब्ध कराया जाए।
वही उन्होने अपनी तीसरी मांग के बारे में कहा कि मानगो अधिसुचित क्षेत्र समिति के द्वारा बिना सुविधा के होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। इस लिए जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेतहाशा होल्डिंग टैक्स की वृद्धि वापस ले।
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी फिलहाल जिला प्रशासन को शांति पूर्वक हलनिकालने के लिए कह रही है। अगर जिला प्रशासन इन सभी मांगो पर विचार नही करता है। तो आम आदमी पार्टी इन सभी मांगो को लेकर सड़क पर भी उतर सकती है।
Comments are closed.