जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आज जिला समाहरणालय में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार से मिले। डॉ गोस्वामी ने उपायुक्त से बहरागोड़ा के विस्थापित फुटपाथी दुकानदारों तथा बहरागोड़ा बस स्टैंड के समीप विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु जमीन आवंटित करने का आग्रह किया। डॉ गोस्वामी ने उपायुक्त से कहा है कि बहरागोड़ा के ये दुकानदार लंबे अरसे से बहरागोड़ा मुख्य बाजार पथ के किनारे दुकान लगाते आ रहे हैं। इन दुकानदारों का जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन इनकी ये दुकानें है। इन लोगों के विस्थापित हो जाने से इनके परिवार का जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। डॉ गोस्वामी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि जिला परिषद के बस स्टैंड स्थित दुकाने इन्हें आवंटित की जाए तथा एक स्थान चिन्हित कर सब्जी, फल एवं अन्य सामग्रियों के विक्रय हेतु डेली मार्केट की व्यवस्था की जाए। ताकि ये दुकानदार डेली मार्केट में अपने दुकान लगा सकें। उपायुक्त अमित कुमार ने डॉ गोस्वामी को आश्वस्त किया कि वे फुटपाथी विस्थापित दुकानदारों एवं भूमिहीन विस्थापित लोगों की समस्याओं का शीघ्र निदान करेंगे।
Comments are closed.