जमशेदपुर।
आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र की गिरती बिजली व्यवस्था को लेकर आदित्यपुर स्मॉल इण्ड्रास्ट्रीज एसोसिएशन ने बिजली विभाग के खिलाफ अंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर अगामी 6 जुन को एसिया भवन में एक आपात उधमियों की आपात बैठक बुलाई गई है ।जिसने आगे की रणनिती तय की जाएगी।
इस सर्दभ में एसिया के अध्यक्ष इंदन अग्रवाल ने बताया कि अनियमित विधुत आपूर्ति के कारण औधोगिक क्षेत्र के उधमियों के समक्ष अपना उधोग चलाना मुश्किल हो गया है। विधुत विभाग के पदाधिकारियों को लगता है विधुत आपूर्ति सही हो इसमें कोई मतलब ही नहीं है इनके आचरण में सुधार एंव बेहतर विधुत की आपूर्ति औधोगिक क्षेत्र में हो सके इस हेतु एसिया में एक अति आवश्यक बैठक दिनांक 06/06/17 संध्या पाँच बजे रखी गयी है उन्होने कहा कि इस बैठक मे एशिया के सदस्य जो विधुत विभाग की कार्यशैली से पीड़ित है आग्रह रहेगा इसे सुधारने हेतु अपने सुझावों से एसिया को अवगत करायेंगे।आपके सझावों के आधार पर ही विधुत विभाग के विरुद्ध आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।
Comments are closed.