जमशेदपुर ।
फर्जी आइडी का इस्तेमाल कर रेलवे को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित ऋद्धि-सिद्धी इंटरप्रेइजेज नाम के ट्रेवेल एजेंसी के कार्यालय पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। एजेंसी के मालिक मनीष जैन को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में आरपीएफ ने कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 20-22 हजार के टिकट व नकद 21 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए मानगो न्यू ग्रीन सिटी निवासी मनीष जैन से पूछताछ कर रही है।
मनीष जैन ई टिकटिंग का कारोबार करता था। पिछले कुछ महीनों से रेलवे को मनीष की एजेंसी से कुछ राजस्व नहीं मिल रहा था। जिससे रेलवे को शक हुआ और इसकी जांच के आदेश दिए गए। जांच के क्रम में शुक्रवार को आरपीएफ की टीम ने मनीष के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में छापामारी की तो वहां जब्त दस्तावेजों को खंगाला गया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मनीष के दफ्तर से लेपटाप, मोबाइल सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मनीष ने एक फर्जी आइडी बनाया था और उसी आइडी की मदद से रेल यात्रियों को रेलवे का टिकट उपलब्ध करवाता था। फर्जी आइडी से टिकट बुक करने पर रेलवे को उसका कमीशन नहीं देना पड़ता था जिससे रेलवे का पूरा कमीशन खुद मनीष अपने पास ही रख लेता था।
Comments are closed.