जमशेदपुर।
हावड़ा-टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस(12871) गुरुवार की सुबह हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर-23 में प्लैसमेट के समय पटरी से उतर गया।हालाकि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन की गति काफी धीमी थी और रैक भी खाली थे। इस कारण कोई खास नुकसान नही हुआ है।लेकिन इसके कारण ट्रेन को रिशिडूयल कर दिया गया है। अब यह ट्रेन हावडा से सुबह 6.55 के बदले दिन दो बजे खुलने के संभावना है। और टाटानगर अपने समय से साढे तीन घंटे विलंब से पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन का टाटानगर सुबह 10.40 में आगमन होता है।
वही इस बात की पृष्ठि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसर्पक पदाधिकारी सजंय घोष ने भी की है। उन्होने कहा कि ट्रेन जब प्लेटफार्म नबंर 23 में प्लेसमेंट किया जा रहा था। उसी वक्त इस्पात एक्सप्रेस का पिछला गार्ड डब्बा और इंजन पटरी से उतर गया है। उन्होने कहा कि घटना के वक्त ट्रेन पुरी तरह खाली थी। उन्होने किसी भी प्रकार का जान माल की क्षति से इनकार किया है। उन्होने कहा कि डब्बे को पटरी मे लाने का काम किया जा रहा है।ट्रेन को दो बजे तक गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
Comments are closed.