जमशेदपुर। 26 जुलाई
1980 के दशक में इंग्लिश प्रीमियर लीग की प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब मैनेचेस्टर यूनाईटेड के स्टार खिलाड़ी स्टीव कोप्पल को टाटा ग्रुप ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए जमशेदपुर एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया है। साथ ही पिछले साल तक केरला ब्लास्टर्स से जुड़े रहे पूर्व भारतीय फुटबॉलर इश्फाक अहमद को सहायक कोच बनाया गया है। कोच की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को टाटा स्टील ने आधिकारिक घोषणा की। मालूम हो कि टाटा ग्रुप ने आइएसएल-4 में अपनी टीम उतारने के लिए फ्रेंचाइजी हासिल की है। टीम का नाम जमशेदपुर एफसी रखा गया है। आईएसएल ने सभी टीमों को कोच की घोषणा के लिए 15 जुलाई तक का वक्त दिया था। इसलिए टाटा ग्रुप ने 14 जुलाई को ही कोच के नाम पर मुहर लगा दी। आईएसएल के नये सत्र में दो नई टीमें खेलेगी, जिसमें जमशेदपुर एफसी के अलावा दूसरी टीम बेंगलुरु एफसी की होगी। मैनेचेस्टर यूनाईर्टेड के लिए 70 गोल किए स्टीव कोप्पल का पूरा नाम स्टीफन जेम्स कोप्पल है, लेकिन विश्व फुटबॉल में उनकी पहचान स्टीव कोप्पल के रूप में स्थापित है। स्टीव 1977 से 1983 के बीच मैनेचेस्टर यूनाईटेड और अपने देश इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने 395 मैचों में 70 गोल भी दागे। जिन टीमों से जुड़ा स्टीव का नाम स्टीव कोप्पल इंग्लैंड अथवा मैनेचेस्टर यूनाईर्टेड के लिए खेलने के अलावा कई टीमों के मैनेजर व कोच की जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया। इनमें इंग्लिश प्रीमियर लीग की जानी मानी टीम ब्रिस्टल सिटी, ब्राइटन एंड होव एलबन, मैनेचेस्टर सिटी, ब्रेनफोर्ड और क्रिस्टल पैलेस आदि शामिल है। कोच के रूप में स्टीव रफ्तार और कुशलता के लिए जाने जाते हैं। केरला को फाइनल में पहुंचाया स्टीव कोप्पल आईएसएल-3 यानी आइएसएल के पिछले सीजन में केरला ब्लास्टर्स के मुख्य कोच थे। उनके मार्गदर्शन में केरला ब्लास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। यही कारण था कि स्टीव को हासिल में टाटा ग्रुप को केरला ब्लास्टर्स की चुनौती का भी सामना करना पड़ा।
Comments are closed.