जमशेदपुर।
टाटानगर लोकोयार्ड के पास इंजन और खड़ी ट्रेक स्पेशल ट्रेन को टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक स्पेशल ट्रेन सहित इंजन पटरी से उतर गया।वही इस दौरान ट्रेक स्पेशल पर तैनात दो रेल कर्मचारी भी घायल हुए।
मंगलवार की सुबह टाटानगर लोको यार्ड मे मरम्मत के लिए ख़डी दो इंजन(GN-9) अचानक लुढकने लगा जब तक वहा मौजुद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक वह इंजन अपनी रफ्तार पकड़ लिया और वह आगे पटरी मरम्मत करने वाली कोच से टकरा गया। इस टक्कर के बाद इंजन और पटरी पर खड़े कोच पटरी से उतर गए। इस दौरान मरम्मत वैन मे सवार दो कर्मचारी घायल हो गए। वहा मौंजुद अन्य कर्मचारियो की मदद से दोनो रेल कर्मचारी को ईलाज के लिए रेल अस्पताल ले जाया गया है। जहां दोनो को ईलाज किया जा रहा है।वही इस घटना के रेल के सारे वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके है। मामले की जॉच कर रहे है।
Comments are closed.