जमशेदपुर ।
पूर्वी सिहभूम के चाकुलिया के ट्राइबल इलाके में भगवान शिव की पुजा श्रद्घालू आग के उपर उल्टा लटक करते है। इस पूजा के माध्यम से श्रद्घालू भागवान शिव से अराधना करते है कि भगवन हर वर्ष की तरह इस बार भी अच्छी बारिश हो ताकि खेती हो अच्छी तरह से कर सके।
चाकुलिया प्रखण्ड के पास स्थित २०० साल पुरानी भगवन शिव के श्री श्री चंद्रेश्वर मंदिर के प्रागण मे पांच दिवसीय गाजन पर्व का आयोजन किया जाता है। इसमे काफी संख्या में हज श्रद्घालू जमा होकर भागवन शिव की पूजा करते है इसमे पांच दिनों से लोग उपवास रख कर के बाबा के मन्दिर परिसर मे उल्टा लटक कर नीचे आग लगा कर झूलते है और भागवान शिव से देश राज्य के ख़ुशी के लिए प्रार्थना करते है। इन लोगो का मानना है की ,इसतरहा से करने से भागवान शिव खुश होंते। और गावों मे अच्छी बारिश होती है जिसके कारण ग्रामीणो की अच्छी फसल होती है।
इस सर्दभ मे पुरोहित शिवा पंडा बताते है कि यह चाकुलिया का गाजन पूजा है इसमे लोग पांच दिन का उपवास रख कर के सुख शांति के लिए पुजा करते है और जो भी भोगता (श्रद्धालु) होता है उसे जलते आग के पास उल्टा लटक कर अपनी मनोकामना को पूरा करने की शिव से आराधना करता है। यह पूजा काफी विधी विधान से होता हैं।–
वही श्रद्धालु उमेश भारती ने कहा कि यह गाजन पर्व है और हम लोग पांच दिन उपवास रखने के बाद आग के उपर उल्टा लटकर भगवान शिव की आराधना करते है कि ताकि गांव मे अच्छी फसल हो और बारिश हो।
Comments are closed.