जमशेदपुर । युवा शक्ति संघ जमशेदपुर के द्वारा आज पटमदा के लावा गांव के निवासी परी सिंह को सम्मानित किया गया परी सिंह को ऑस्ट्रेलिया का राजदूत 1 दिन के लिए नियुक्त किया गया था सम्मानित कार्यक्रम गांव के ग्राम पंचायत ,मुखिया ,पंचायत समिति के सदस्य एवं युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष प्रभाकर मंडल और संघ के सदस्यों द्वारा परी सिंह को बुके और मेंमेटो देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अरविंद कुशवाहा अवधेश कुशवाहा ,अमित सिंह, सुभाष कुमार ,अमीत कुमार झा ग्रामप्रधान,वृंदावन दास ,उपमूखीया जीतू लाल मुर्मू ,झल्ला कॉलेज के प्रोफेसर विजय मलिक, पंचायत समिति सदस्य गीता रानी दास और धन्यवाद ज्ञापन लावा प्रखण्ड Jmm सचिव अश्वनी दास शमिल हुये
Comments are closed.