सहरसा-आसपास के लोगों को लिये यह बना कौतूहल विषय

103

 

इसी पेड़ से टपकता है पानी

ग्रामीणों की नजर में यह कोई बड़ा चमत्कार है

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से दैनिक खोज खबर के लिये प्रबंध संपादक ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

आसमान से बारिश होते हुए तो आप सभी ने हमेशा देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे पेड़ को देखा है या ऐसे पेड़ के बारे में सुना है जिसमें से बारिश होती है, आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहें हैं, इस पेड़ के पत्तियों से पानी की बुंदें टपकती रहती है जिसकी वजह से पेड़ के नीचे जमीन हमेंशा पानी-पानी बना रहता है। पेड़ शाखाओं से निकले टहनियों के जड़ में उजला झाग नुमा पानी बनता रहता है जो पानी की बुंद में बदल गिरता रहता है।

टहनियों में जमा झाग नुमा पानी,पत्ते से टपकता पानी

असल में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक अशरफ चक का यह पेड़ अब रहस्यमय बन चुका है, लोगों को यह नहीं समझ आ रहा है कि इस पेड़ में से लगातार पानी कैसे बारिश की तरह बरस रहा है।

आइये जानते हैं इस पेड़ के बारे में –

सिमरी व रायपुरा पंचायत के बार्डर पर स्थित यह पेड़ आजकल लोगों के कौतूहल का बिषय बना है। पत्तियों से लगातार गिर रहा पानी। प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर अशरफ चक गांव के पास इस पेड़ का नाम तो किसी को नही पता लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है पर यह किसी को नहीं पता है कि ऐसा क्यों और किस कारण से हो रहा है। पेड़ से पानी टपकने का यह सिलसिला करीब दो तीन बर्षों से चल रहा है लेकिन करीब दो दिनों से पानी टपकने का सिलसिला काफी बढ़ गया है । बहुत से लोग खास करके महिलीऐं इस पेड़ से पानी के गिरने को दैवीय चमत्कार मान रहें हैं और इसको देखने के लिए जा रहें हैं।

पेड़ का पानी टपकने से नीचे भींगा जमीन

कौतूहलवश वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानिय कुछ युवाओं ने रविवार को स्थानिय कुछ पत्रकारों को फोन कर इस बात की जानकारी देने पर जब पत्रकारों की टीम वहां पहुंची तो सभी दंग रह गयें पेड़ से पानी की बुंदें टपक रही है इतना ही नही इस पानी टपकने की वजह से पेड़ के नीचे जमीन पानी-पानी बना हुआ है।पेड़ से निकले टहनियों के जड़ में उजला झाग नुमा पानी की बुंद जमा है यह पुरे पेड़ में है। हलांकि पेड़ में फुल भी लगता है स्थानिय बच्चे फुल तोड़ खेलते रहते है।

इस संबंध में जिला वन पदाधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर सम्पर्क नही हो पाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More