जमशेदपुर-आर० वी० एस० इंजीनियरिंग काॅलेज का नया सत्र प्रारंभ

79

जमशेदपुर ।

स्थानीय आर० वी० एस० काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में नए सत्र 2017-21 बैच की शुरूआत आज दिनांक 2 अगस्त 2017 से शुरू की गई। काॅलेज के डीन एकेडेमिक प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी झारखण्ड प्रांत के सभी निजी इंजीनियरिंग काॅलेज से ज्यादा आर० वी० एस० काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर को छात्र मिले है। प्रांत के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने छात्रवृति भी दी है। प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता इंजीनियरिंग की पढ़ाई के सेमेस्टर सिस्टम और काॅलेज के नियमों को समझाया। उन्होंने काॅलेज में आए अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों के सम्पर्क में रहें और किसी भी प्रकार की दिक्क्त अगर है तो निदेशक, प्राचार्य और डिन इस सभी में से आप किसी के पास भी फोन कर अपनी समस्या से अवगत करायें। कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघन सिंह ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा आप झारखण्ड एवं बिहार के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग काॅलेज में आए हैं। हमारे काॅलेज के शिक्षक आपको इंजीनियर बनाने के सभी गुर जानते हैं। अच्छे इंजीनियर बनने के लिए आपको अच्छा विद्यार्थी बनने के साथ अनुशासन में रहना भी जरूरी है। आप एक सफल इंजीनियरिंग बने, हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। सचिव श्री भरत सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपने सभी इंजीनियरिंग काॅलेजों को छोड़कर आर वी एस को चुना इसके लिए हम आपके आभारी है और भविष्य उज्ज्वल हो हम ऐसी कामना करते है। हमें आपकी ओर से कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन चाहिए और आपकी उपस्थिति कक्षा में भी 75 प्रतिशत चाहिए। आप अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने में सफल तभी हो सकेंगे जब आप यहाँ के बनाये नियमों का अनुशरण करेंगे। काॅलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम0 पी0 सिंह ने भी बच्चों को कहा की आप हमें अनुशासन और पढ़ाई दीजिए हम आपको प्लेसमेंट देंगें। हमें खुशी है कि मैंने एक ऐसा काॅलेज खड़ा किया है जहाँ विद्यार्थी 95 प्रतिशत मार्कस वाले भी है। जिन्होंने अच्छी पढ़ाई के चलते बी आई टी सिन्दरी को छोड़कर आर वी एस काॅलेज को चुना। आप हमें अपना पूरा योगदान दें मै आपको 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दूँगा, मैं विश्वास दिलाता हूँ, लेकिन आपको योगदान के अलावा मुझे आपके माता-पिता का भी योगदान चाहिए। मुझे क्लास और लैब में अनुपस्थित रहने वाले बच्चे नापसंद हैं। मै सभी अभिभावकों को बताना चाहता हँू कि रैगिंग के लिए आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि कैम्पस में सी सी टी वी कैमरा लगें हैं एवं हमारे लगभग 75 शिक्षक एवं कर्मचारी 24 घंटे निगरानी करते हैं। जूनियर एवं सिनियर्स के मेल-मिलाप के लिए हम प्रारंभ नामक एक कार्यक्रम भी करते हैं। स्वागत भाषण के बाद बच्चों को सभी विभागों के विभागध्यक्षों एवं शिक्षकों से परिचय कराया गया एवं काॅलेज के सभी विभागों में ले जाकर लैब भी दिखाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More