जमशेदपुर।
आयरन स्लैग पिकर्स के सैकड़ों मजदूरों द्वारा धालभूम की अनुमंडल अधिकारी के पास बुधवार को सूचनाधिकार का आवेदन किया गया। मजदूरों का कहना है कि दी आयरन स्लैग पिकर्स लेबर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के समिति सदस्यों द्वारा अक्सर बिना किसी वजह के SLAG ढोने वाले वाहनों को बंद कर दिया जाता है जिससे हजारों मजदूरों एवं उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इसी माह 9 एवं 10 जनवरी को भी SLAG ढोने वाले वाहनों को बिना किसी वजह के बंद किया गया था जिसके वजह से हजारों मजदूरों एवं उनके परिवार को भूखा रहना पड़ा था। मजदूरों का बोलना है कि वो अपने बच्चों को भूखा कब तक रखेंगे एवं अब स्थिति सहनीय नही है। यदि ऐसे ही वाहनों को बंद किया गया तो सभी इसका एक साथ विरोध करेंगे जो भ्रष्टाचारियों के लिए उचित नही होगा।
अनुमंडल अधिकारी को आवेदन देने प्यारी कर्मकार, रानी खातून, सुशीला कर्मकार, एतवारी सांडिल, मौली पात्रो, देवी मछुवा, चोटी मछुवा, तारा देवी, सुभद्रा देवी, मौली खातून इत्यादि कई मजदुर गए थे।
Comments are closed.