जमशेदपुर।
आप ने भष्ट्राचार में लिप्त प्रशासनिक अधिकारीयों पर कार्रवाई को उपायुक्त कार्यलय में प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के उपरांत राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त के नाम एक सौपा। ज्ञापन के माघ्यम से कहा गया है कि पटमदा अंचल के अंतर्गत दिग्धी गांव में सरकारी तालाब रकवा 20 एकड़ लगभग को तत्कालीन सम्बद्ध पदाधिकारीयों के द्वारा गांव के ही कुछ सक्षम लोगे के नाम पर जमबन्दी अभिलेखकर सरकारी भूमि को हड़पने का प्रयास कराया है। जिसका अभिलेख पर जमाबन्दी अभिलेखकर सरकारी भूमि को हड़पने का प्रयास कराया गया है। जिसकी जानकारी उपायुक्त को भी है।इस तरह के अवैध कारनामे को बंद कर जमाबंदी रद्द करते हुए पुन पूर्व की स्थिती बहाल की जाए।
इस सबंध मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश महतो ने बताया कि बोड़ाम प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति पर मनरेगा योजना के तहत 5 लाख रुपया गबन का आरोप है उन पर नियमानुसार प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई करे।इसी तरह पोटका के पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पायल राज पर भी प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।यही नही मुसाबनी के पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी एवं संदीप टोपनो पर भी मनरेगा की राशी को गबन करने का आरोप है।इसी प्रकार गुड़ाबांधा के पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार पर भी मनरेगा की राशी का गबन करने का आरोप है।
जिले के पूर्व डीडीसी सीताराम बारी पर भी अपने पद का दुरपयोग करते हुए करीब 60 लाख रुपया गबन का आरोप है। इसकी पृष्ठि भी हो चुकी है । लेकिन इस पर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्राथमिक दर्ज नही की गई है।
उन्होने साफ तौर पर कहा कि अभी फिलहाल ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इन भष्ट्र पदाधिकारीयों पर कार्रवाई नही करती है। तो उन सभी मामलो को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर जोरदार अंदोलन करेगी।
Comments are closed.