जमशेदपुर से आनंद मार्ग के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य नवरुणानंद अवधूत भाग लेने गए* प्रेस विज्ञप्ति
जमशेदपुर ।
हेहल स्थित आनंदमार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा रांची में दिन शनिवार 21 जुलाई को श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत के अध्यक्षता में दिल्ली सेक्टर का त्रुटि समाधान बैठक प्रारंभ हुआ।
दिल्ली सेक्टर से आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत ने प्रगति पत्र के माध्यम से बताया कि भारतवर्ष में संभागीय व प्रांत स्तरीय सेमिनार का आयोजन 35 जगहों पर हुआ जिसमें योगासन , प्राणायाम एवं ईश्वर प्रणिधान की शिक्षा 22 सौ से अधिक नए लोगों को दिया गया। आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवकों ने 42 हॉस्पिटल्स में फल का वितरण किया।
आचार्य पुष्पेंद्रनंदअवधूत सेक्टोरियल एराज सेक्रेटरी ने बताया कि भारतवर्ष के बाहर बांग्लादेश, वर्मा ,श्रीलंका एवं नेपाल में आचार्यों के द्वारा 46 विभिन्न शिक्षण संस्थानों में योग का अलख जगाया गया जहां 5000 से अधिक छात्र – छात्राओं को ध्यान की प्रक्रिया सिखाई गई। अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का गायन कर तनाव मुक्ति और मानसिक शांति का लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर कोलकाता, रांची ,इलाहाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, ढाका ,काठमांडू एवं कोलंबो रीजन के सेक्रेटरी ने प्रगति पत्र पढ़कर शुभ समाचार सुनाया।
केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने विभागीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया।
दिल्ली सेक्टर के महिला कल्याण विभाग के अवधुतिका आनंद चित्तप्रभा आचार्या ने प्रगति पत्र प्रस्तुत किया।
Comments are closed.