जमशेदपुर-आदित्यपुर- गम्हरिया के बीच 22 अप्रैल को ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक,एक दर्जन से भी अधिक ट्रेने रद्द रहेगी

 

 

जमशेदपुर। 20 अप्रैल

दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा 22 अप्रैल को   चक्क्रधरपुर डिवीजन के अन्तर्गत आदित्यपुर-गम्हरिया  के बीच

फ्लाई ओवर गर्डर के रिर्वटिंग हेतु दोपहर के 12 बजे से शाम के 6 बजे तक यानि 6 घंटे तथा  राजखरसावा- बड़ाबंबो-चक्क्रधरपुर स्टेशनो के बीच एक ही समय में 3 समिति ऊचाई के सबवे को को आरंभ करने हेतु दोपहर के 12.30 से रात के सात बजे तक यानि 6.30 मिनट ट्रैफिक  सह पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण 22 अप्रैल को रेलवे ने इस मार्ग में चलनेवाली कई एक्सप्रेस ,पैसेजर ट्रेनो को रद्द  किया । और दुरतो एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। ये ब्लॉक सुबह 9•30 से लेकर अपराह्न 6 बजे तक किया जाएगा। इस सबंध मे रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

 

 रद्द होने वाली ट्रेनें

इस दौरान 78033 /78034 टाटानगर गोवा टाटानगर डीएमयू पैसेंजर ,58661 /58662 हटिया टाटा नगर हटिया पैसेंजर ,68024 पुरुलिया झारग्राम एमईएमयू पैसेजंर,68094 झारग्राम मिदनापुर एम ईएमयू पैसेजर,58031/58032 टाटानगर – चाकुलिया-टाटानगर पैसेजंर,12865 हावड़ा पुरुलिया एक्सप्रेस,08002 झाड़ग्राम -खड़गपुर स्पेशल . 12822 पुरुलिया- झाड़ग्राम ,68014 टाटा- खड़गपुर पैंसेजर, रद्द रहेगी।

 

संक्षिप्त यात्रा समाप्त /संक्षिप्त यात्रा शुरू  करने वाली ट्रेने

हावड़ा से छूटने वाली 12871 UP हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर में अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी और टाटानगर से ही 12872 डाउन बनकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।वही टिटलागढ से हावड़ा को आने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर मे अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी।वही से 12871 बनकर वापस टिटलागढ रवाना हो जाएगी।यह ट्रेन टाटानगर -चक्रधरपुर-टाटानगर  के बीच रद्द रहेगी।

वही 13301 धनबाद टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस अपनी संक्षिप्त यात्रा कांड्रा में समाप्त करेगी वहीं से 13302 बन कर धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कांड्रा टाटानगर कांड्रा के बीच रद्द रहेगी।

68055 आसनसोल टाटानगर एम ई एम यू पैसेंजर आद्रा मे संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी और सुबह 10:30 बजे आद्रा से खड़गपुर स्पेशल बनकर चलेगी।

58024 बरकाकाना  टाटानगर पैसेंजर गम्हरिया स्टेशन में  अपनी संक्षिप्त यात्रा  समाप्त करेगी  यह ट्रेन  गम्हरिया से 58023 बनकर बरकाकाना के लिए रवाना होगी।

58104 बरबिल टाटानगर पैसेंजर राज खरसावां स्टेशन मे अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी वहीं से 58103 बनकर बरबिल के लिए रवाना हो जाएगी।यह ट्रेन राज खरसावा- टाटानगर – राजखरसावा के बीच रद्द रहेगी।

 

पुननिर्धारित होनेवाली ट्रेने

 

इस दौरान कुछ ट्रेनो के समय मे आशिक बदलाव किया गया है। 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस को दानापुर से सुबह 6:00 बजे के बदले सुबह 8:00 बजे छुटेगी।

12022 बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस  बड़बिल से 1.45 के बदले 3.15 में हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

18101/18109टाटानगर/राउरकेला- जम्मूतवी एक्सप्रेस के समय मे भी बदलाव किया गया है यह ट्रेन टाटानगर से दोपहर 2.50 के बदले शाम के 6.05 और राउलकेला से 11.35 के बदले दोपहर के 2.50  रवाना होगी।

18189/13351 टाटा नगर धनबाद अलप्पूजा एक्सप्रेस का समय मे परिवर्तन किया गया है यह ट्रेन टाटानगर से 6.30 मे रवाना होगी।वही धनबाद से छुटनेवाली 13351 का भी समय मे परिवर्तन किया गया है।

20 अप्रैल को जम्मुतवी से छुटने वाली 18102 जम्मुतवी –टाटानगर एक्सप्रेस जम्मु से दोपहर 2.20 के बदले शाम के 6.20 में छुटेगी।वही 58113विलासपुर टाटानगर को टाटा से एक घंटे की देरी से 6 .45 शाम को रवाना किया जाएगा।58012 चक्रधरपुर – आद्रा – हावड़ा पैंसेंजर चक्रधऱपुर से   शाम के पांच के बदले रात के सात बजे रवाना होगी।

 

 ट्रेनो का मार्ग परिवर्तन 

21  अप्रैल को 15630  गुवाहाटी -चेन्नई एक्सप्रेस आसनसोल- टाटानगर- हिजली के बजाय आसनसोल- आद्रा-मिदनापुर -हिजली होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

 

ट्रेनो का नियत्रंण

12860 हावड़ा मुंबई CST गीतांजलि एक्सप्रेस को टाटानगर में आधा घंटा नियंत्रित किया जाएगा। वही 13287 दुर्ग राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में 1 घंटा 15 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

 

 

  • Related Posts

    East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात

    रेल खबर। अब सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी पहल करते हुए जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के…

    Read more

    East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

    पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि