जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शाम 6बजे दानापुर टाटा सुपर फास्ट ट्रेन से आचार्य विमल आनंद अवधूत जमशेदपुर पहुंचे ।
उनके साथ सहयोगी आचार्य परमानंद अवधूत भी थे जिनका भव्य स्वागत टाटानगर रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत मंडली में योगेश जी सुधीर सिंह लालबिहारी आनंद सीतारामजी गौतम जी डॉक्टर आशु राजेंद्र जी विनय सिंह मनोज कुमार राजकिशोर जी सुनील आनंद तथा अन्य लोग भी मौजूद थे कल 22 सितंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आचार्य विमलानंद अवधूत का शाम 5बजे व्याख्यान है
Comments are closed.