जमशेदपुर-अहंकार में चूर नैतिकता भूल गए है मुख्यमंत्री — ब्राह्मण समाज

104

जमशेदपुर।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के प्रति फिर ब्राह्मण समुदाय का गुस्सा फूटा और नतीजतन उनके पुतला दहन कर अपनी आक्रोश व्यक्त किये उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण समुदाय की ओर से अप्पू तिवारी ने कहा कि जिस तरह से रघुबर दास द्वारा हर जाति समुदाय विशेष कर सवर्णो को टारगेट कर अपनी नीचता को प्रदर्षित किया है इससे बेहतर भाषा की उम्मीद भी नही की है ब्राह्मण समुदाय जिस तरह के भाषा का प्रयोग ब्राह्मण समाज के अग्रसर गुमला जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दन झा को तुम ताम करते हुए कौन एसपी बनाया बर्खास्त करो जैसे शब्दों का चयन कर अपनी नीचता का परिचय दे दिया ,उन्हें यह ज्ञान नही की एस पी बनने के लिए उच्च शिक्षा की  जरूरत पड़ती है ,और उच्च शिक्षा ब्राह्मण समुदाय के पास ही मिलता है ,और ऐसे शिक्षाविद रघुबर के घर नही मिल सकता है,साथ ही साथ अपनी भाषा शैली पर काबू नही रखने वाले व्यक्ति की कोई अस्तित्व नही रह जाता है कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आवेश में आकर ब्राह्मण बन्धुओ पर अन्याय हुआ तो परिणाम भुगतने को भी तैयार रहे लड़ाई आर पार की होगी और तब तक लड़ाई जारी रहेगी जबतक उन्हें उनके घमण्ड को चकनाचूर न कर दे ।

मौके पर मौजूद ब्राह्मण समुदाय के आनंद पांडेय बागी, अजय मिश्रा, पवन ओझा, अरुण शुक्ला, अभिषेक ओझा,विजय पाठक, सोनू दुबे,सूरज ओझा, दिलीप पांडेय ,डब्लू दुबे,राजेश मिश्रा, अमित दुबे, मन्टू तिवारी, प्रशांत पांडेय,दिलीप मिश्रा,अमर पांडेय, राज मिश्रा,पप्पू उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, राजीव दुबे समेत दर्जनों ब्राह्मण बन्धुओ के साथ बिहारी एकता मंच द्वारा भी समर्थन दिया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More