जमशेदपुर।
देश में पत्रकार असुरक्षित हैं क्योंकि लगातार पत्रकार साथियों पर हमले हो रहें हैं.कई राज्यों में पत्रकारों के संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं. अब सरकार को सोचना चाहिए कि चौथे स्तंभ की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए.उक्त बाते एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.के.वाजपेयी ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार गौरी लंकेश की शोकसभा के उपरांत कही.उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए.प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सुमन ने कहा कि एसोसिएशन दूारा शीघ्र ही एक मांगपत्र राष्ट्रपति को सौंपते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की जाएगी.उन्होने कहा कि जल्द ही एसोसिएशन की बैठक बुलाई जाएगी, जिसने सभी पत्रकार साथियों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जाएगी.एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि आज बिहार में पंकज मिश्रा पर हमला हुआ है कल किसी और पत्रकार साथी पर हमला होगा.आखिर कब तक हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे,हमें एकजुट होकर सरकार को जगाना है और इसके लिए सभी को एक मंच पर आना चाहिए. शोकसभा में पत्रकार सुनील पांडेय,चरणजीत सिंह,मो.अखलाक,धीरज सिंह,गुरदीप राज,कालीचरण,नागेन्द्र कुमार,नदीम एहसन सहित कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.