जमशेदपुर।
अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संस्थापक एवम वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष धनाकर ठाकुर के आह्वान पर आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्थापित परिसद के जिला इकाइयों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम अलग मिथिला राज्य की मांग के समर्थन में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा।
ज्ञातब्य हो की अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिसद की स्थापना अलग मिथिला राज्य (सर अब्राहम गियर्सन के सर्वेक्षण एवम नक़्शे पर आधारित) के परिकल्पना के आधार पर 1992 में हुई थी और तब से यह संस्था इस संबंध में अपने अग्रणी भूमिका निभा रही है।
इसी क्रम में अशोक अविचल जी के दिशा निर्देशानुसार परिसद के जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अमलेश झा के नेतृत्व में आज एक दल उपयुक्त से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। जमशेदपुर के अन्य प्रमुख मैथिली संस्था ने इस कदम का स्वागत एवम समर्थन किया। इस मे मुख्य रूप से पंकज कुमार झा एवम दिलीप रॉय सहयोगी रहे।
Comments are closed.