जमशेदपुर।
भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अभाविप महानगर के द्वारा पुराना कोर्ट के समीप स्थित आंबेडकर जी की प्रतिमा के समीप स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया, उनकी प्रतिमा की साफ सफाई की गई एवं दूध से अभिषेक कर मार्ल्यापण किया गया।।कार्येकर्ताओ के भारत माता की जय ,वंदे मातरम , बाबा साहब अमर रहे हम सब भारतीय है ,ऐसे नारों से पूरा चौक गूंज उठा मौके पर उपस्थित अभाविप के प्रान्त sfd प्रमुख सोनू ठाकुर ने कहा कि अभाविप सामाजिक समरसता को मानती है औरइस देश में रहने वाले सभी चाहे उनका धर्म पंथ जात पात अलग हो परंतु सभी भारतीये है आज देश में जिस तरह कुर्सी और सत्ता के लालच में हिन्दुओ को आपस में लड़ाने की नाकाम कोशिश ह रही है इसका अभाविप कड़ी सब्दो में निंदा करता हैकार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश कुमार कामलेन्दु ,सूरज कुमार सिंह,अभिषेक सिंह ,विवेक झा,वीरेंदर कुमार,करण प्रताप,कुणाल कुमार,शुभांशु शुभम आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।
Comments are closed.