जमशेदपुर-अपराधियों के साथ किसी भी तरह की मुरव्वत नहीं- उपायुक्त

45
AD POST

जमशेदपुर।

दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित माईकल जान प्रेक्षागृह मे संपन्न हुई।इस बैठक मे  उपायुक्त अमीत कुमार और एस एस पी अनुप टी मैथ्यू  मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस बैठक मे जिले  के सारे थाना क्षेत्र के शांति समिती के लोग मौजूद थे।शांति समिती के लोगो ने सयुक्त रूप बिजली की समस्या और चलंत मेडिकल की व्यवस्था की मांग की हैं।

AD POST

बैठक को संबोधित करते उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि छोटी सी घटना भी तीव्र संचार माध्यमों के जरिए तेजी से फैलकर राज्य-राष्ट्र स्तर पर बड़ा रूप ले लेती है। स्थानीय स्तर पर घटित किसी भी गतिविधि या सामाजिक सरोकार रखने वाली सूचना अथवा अंदेशे को अपने तक सीमित न रखा जाए। सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान पूरी तत्परता के साथ हो। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति के सदस्यगण तथा स्थानीय लोगों के माध्यम से भी गोपनीय सूचना संबंधित थाना या प्रशासन को दी जाए जिससे प्रभावी तरीके से कार्रवाई हो सके।            उपायुक्त ने कहा कि विविधतापूर्ण कला-संस्कृति के कारण जमशेदपुर की अनूठी पहचान है। सभी पर्व धूम-धाम के साथ मनाए जाते हैं। इस साझी विरासत को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेवारी पुलिस-प्रशासन की है साथ ही प्रारम्भिक जिम्मेवारी समाज की भी है। यदि अवांछित तत्व कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करते हैं वैसी स्थिति में पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती से काम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार रखने वाले बहुसंख्य लोग बाहर आएं और समाजिकता को भंग करने का प्रयास करने वाले चन्द असमाजिक तत्वों की करतूतों को रोकें, शान्ति-दूत के रूप में अपनी जिम्मेवारी निभाएं और प्रशासन के वृहत्तर अंग के रूप में कार्य करते हुए सूचनाओं को निष्पक्ष तरीके से सामने रखें। श्री अमित कुमार ने कहा कि संवादहीनता की स्थिति नहीं आनी चाहिए। किसी भी दैनंदिन समस्या को भी जिसका सामाजिक स्वरूप है और जिससे समाज का भाग प्रभावित हो रहा है उसे सामने लाया जाए।

उपायुक्त ने व्यावसायिक समूहों से आग्रह किया कि अपने प्रतिष्ठानों के आगे सी0सी0 टी0वी0 लगाएं जिससे कि गलत मंसूबे रखने वालों पर तकनीकी निगरानी द्वारा बेहतर तरीके से अंकुश लगाया जा सके। साथ ही आपराधिक तत्वों की पहचान की प्रारंभिक सूचना अविलम्व दें। उपायुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि रखने, अबाध बिजली-पानी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही अवैध शराब निर्माण, लूट-पाट, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले समूहों का उद्भेदन का निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू ने कहा कि विगत दिनों फैली अफवाहों, सोशल मीडिया तथा अन्य संचार साधनों के बढ़ते प्रचलन के कारण आज के समय में चुनौती अधिक है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं और अपने परिवार के साथ आम लोग त्योहार का आनन्द ले सकें इस दिशा में पुलिस द्वारा विशेष चैकसी की जाएगी। साथ ही बाईकर्स गैंग की रोकथाम, ध्वनि प्रदूषण पर, सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु ध्यान दिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More