जमशेदपुर-अपना तो खाटू वाला बड़ा दिलवाला…. परसुडीह में दसवां श्याम महोत्सव आयोजित

53

जमशेदपुर । मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई…., एक दो तीन चार श्याम तेरी जय जयकार…., खीर जलेबी दाल चुरमा बाबा खावे जम के…., आओ आओ संवारिया बेगा आओ जी…., मोर छ?ी लहराई रे रसिया ओ संवारा…., म्हारी झोपड़ी में एक बार आ जा श्याम…., अपना तो खाटू वाला ब?ा दिल वाला…., श्याम धणी को आयो रे बुलावा……., खाटू के कण-कण में बसेरा करता संवरा……., आदि बाबा श्याम के भजनों पर परसुडीह को-ऑपरेटिव मारवाड़ी सोसाइटी कॉलोनी में बुधवार की देर रात तक भक्त झूमते नाचते रहे। मौका था श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा दसवां भव्य श्याम महोत्सव का।
इससे पहले संध्या 7 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। यजमान ललिता-शंकर अग्रवाल ने पूजा की और आचार्य रामाशंकर पाठक ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा।
रात 9 बजे से श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात बाबा श्याम के ईच्छा तक चला। इस धार्मिक मौके पर धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक गौतम राठौर समेत स्थानीय कलाकार हरजीत सिंह हीरा एवं मनीष अग्रवाल ने भी बाबा के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए जुगल शर्मा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस महोत्सव का मुख्य आकार्षण बाबा श्याम का अलौकिक श्रंृगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, महापूजन, महाप्रसाद एवं विशाल संकीर्तन था. मौके पर आयोजकों ने स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के अलावा स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर भी बल दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल (बिजु), मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (राजू), अखिलेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल (बबलू), शिव नारायण अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल (बंटी), विनीत अग्रवाल (दिलू) वैभव अग्रवाल, आकाश मित्तल, शंकर अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More