जमशेदपुर।
अंन्तराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घऱ मे हुई चोरी के बाद पुलिस के द्वारा इस मामले का उदभेदन के बाद पुरा समान नही मिलने के मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर मे स्थानिय माहिला संगठनो का प्रतिनिधी मंडल उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन सौपा । संगठन ने उपायुक्त से मांग की है कि अरुणा के घर में हुए चोरी के सारा समान जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा खोज कर निकाल कर दिया जाए।
इस सबंध मे प्रगति संगठन के अध्यक्ष प्रीति सिंहा ने बताया शहर ही नही राज्य की गौरव अन्तराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के सिदगोड़ा स्थित घर से 27 मार्च को दिनदहाड़े 15 लाख रुपए से ज्यादा संपत्ति की चोरी हो गई थी। इस मामले मे पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले मे चोर से ज्यादा पुछताछ के बजाय चोर को जेल भेज दिया। क्योकि पुलिस के द्वारा जो समान दिखाया गया है।वह आधा से कम है।और वो सभी समान बहुमुल्य है। उन्होने उपायुक्त से मांग कि इस मामले मे वे खुद हस्तक्षेप करे और चोर को रिमाण्ड मे लेकर पुछताछ करे । ताकि चोर के चोरी किए गए बहुमुल्य समान बरामद हो सके।
Comments are closed.