जमशेदपुर । उलीड़िह थाना क्षेत्र के बिरसा रोड निवासी अमरजीत सिंह नामक युवक को घर में घुस कर तीन अपराधीओं ने गला रेत कर हत्या करने का असफल प्रयास किया उसे गंभीर हालत में mgm अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना को ज़मीन विवाद से जोर कर देख रही है.वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.