निलंबन न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
● डीजीपी,डीआईजी एवं एसएसपी से की लिखित शिकायत
जमशेदपुर।
शांति भंग करने के झूठे मामले के तहत भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद पर दर्ज़ प्राथमिकी को उन्होंने दुर्भग्यपूर्ण बताया है। कहा कि सच कहने पर केस होना हमारी संवैधानिक मूल्यों एवं मानवीय अधिकारों मूल्यों का हनन है। इस आशय की शिकायत बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय समेत कोल्हान डीआईजी एवं ज़िले के एसएसपी अनूप टी. मैथ्यूज़ को भेजी गयी है। शिकायत में पूर्व के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए थाना प्रभारी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, कार्य मे लापरवाही समेत अपने पद का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा गया कि लगभग छह महीने बीतने के बावजूद धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज़ नहीं हुई। सूचना माँगने पर सीआरपीसी के धारा 107 के तहत शांति भंग की कार्यवाई कर दी गयी। विदित हो कि जुलाई महीने में को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में परीक्षा में दौरान हो रहे कदाचार के मामले में भाजपा नेता ने विरोध जताया था जिससे उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियाँ मिली थी। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि सच्चाई के राह चलने पर ऐसे काँटें आते रहेंगे और हम इन कांटों का विधि संवत उपचार भी करते रहेंगे। कहा कि अगले 72 घँटों में यदि वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया, तो जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
Comments are closed.