जमशेदपुर। 28 फऱवरी( हि .स)
मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज के एभीबीपी के छात्र संगठन ने अपनी 11 सुत्री मांगों को लेकर कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के उपरांत कॉलेज मे मौजुद प्रिंसपल का घेराव किया। उसके उपरांत कोल्हान के कुलपति के नाम एक मांग पत्र प्रिसपल को सौपा। इस दौरान छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। प्रिंसपल के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ। छात्र संगठन ने कॉलेज की कमियों को बताया. छात्र संगठन का कहना है कि मांगे पुरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे ।

