जमशेदपुर।
मानगो खुदीराम बोस चौक में हिंदुस्तान के वीर जवान को श्रद्धांजलि देते हुए एवं आज के समाज को विदेशी सामान ना उपयोग कर अपने देश के कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दिया उपयोग करने का संदेश देने के उद्देश्य से एक दीप जलाओ हिंदुस्तान के नामक कार्यक्रम 2000 मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिसमे जमशेदपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण राजनीतिक दलों के लोग एवं प्रगति, जागो जमशेदपुर जागो, सहायता जैसी सामाजिक संस्थाएं के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल किए
जिसमें को विशेष रुप से राकेशवर पांडे, अरुण पांडे, प्रेम दीक्षित, कन्हैया ओझा, धर्मवीर पांडे, विकेश दुबे, पवन ओझा, सागर ओझा,चुल्लू पांडे, मनोज बाजपेई, अभिषेक ओझा, अन्य सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.