आज झारखंड राज्य अरापत्रित शिक्षक संघ का महाधिवेशन

जमशेदपुरः गोलमुरी स्थित खालसा क्लब में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ का छठा अधिवेशन शनिवार से शुरू हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व सांसद रमेद्र कुमार ने किया. अधिवेशन में वर्तमान शिक्षा की दयनीय स्थिति, शिक्षा का निजीकरण, आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को फेल नहीं करने, शिक्षा का बाजारीकरण आदि मुद्दों पर गंभीरता से चिंतन किया गया. अधिवेशन में कहा गया कि वर्तमान में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे बच्चों का सही विकास नही हो पा रहा है, आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को फेल नही करमे के नियम बना देने से स्थिति यह हो गयी है कि वह बच्चा मैट्रिक में परीक्षा में लड़खड़ा जाता है, जिसका रिजल्ट पर असर पड़ता है. शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया गया है, जिसका असर गरीब के बच्चे ऊंची शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं. उच्च सरकारी शिक्षा को लगातार ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है, जिसका लाभ निजी शिक्षा माफिया उठा रहे हैं. फलस्वरूप देश में शिक्षा की स्थिति गर्त में जा रही है.
बैठक में पूरे देश से 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमे ऐटक के पीके गांगुली, राजनारायण सिंह समेत कई अन्य नेता व प्रतिनिधि शामिल थे. राजनारायण सिंह ने बताया कि 21 जून 2015 को झारखंड राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ का महाधिवेशन होगा, जिसमें संविधान में संवैधानिक दायित्वों की चर्चा की जायेगी. इसमें शत प्रतिशत नामांकन व शत प्रतिशत ठहराव पर भी चर्चा की जायेगी.