11 से 17 दिसंबर तक चलेगा अभियान, गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों के मद्देनजर शहर की स्वच्छता में बाधा बनने वालों के साथ सख्ती करने के उद्देश्य से जमशेदपुर अक्षेस ने स्वच्छता अलर्ट जारी किया है। 11 से 17 दिसंबर तक जेएनएसी की ओर से चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान सड़क पर कूड़ा फ़ैलाने वालों, दुकान में डस्टबिन न रखने वालों, डोर टू डोर कचड़ा उठाव एजेंसी का शुल्क भुगतान न करने वालों, घर में शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच जाने वालों, सार्वजनिक रूप से खुले में पेशाब करने वालो, पॉलिथीन उपयोग करने वालों, डस्टबिन तोड़ने या जलाने वालों, सड़क पर अनधिकृत रूप से निर्माण सामग्री रखने वालों, नो पार्किंग जोन में यत्र तत्र गाड़ी खड़ी करने वालों, अपने पालतू मवेशियों को सड़कों या बाजार में छोड़ने वालों, रिहायशी इलाकों में खटाल चलाने वालों, सड़क पर पानी बहाने वालों, स्टिकर पोस्टर चिपकाने वालों , यहाँ वहाँ थूकने वालों आदि पर ऑनस्पॉट जुर्माना किया जायेगा। इतना ही नहीं आदतन गंदगी फ़ैलाने वालों पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के तहत मुकदमा दर्ज करने के अलावा ठोस कचड़ा प्रबंधन नियम 2016 के तहत समुचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उक्त सख्त अभियान चलाने के पीछे नागरिकों को डराना या परेशान करना नहीं बल्कि शहर को स्वच्छ रखने में उनकी कानूनी और नैतिक जवाबदेही से अवगत करवाना है। सभी से अपील की कि गंदगी न फैलाकर अपने शहर की स्वच्छता बनाये रखने के साथ साथ नगर निकाय का सहयोग करें। क्योंकि शहर को स्वच्छ रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।
Comments are closed.