सुचिता बेटी को जिन्दा जलाने वालो को फ़ाँसी हो – भारती सिंह
============================
जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन की झारखंड प्रदेश इकाई के द्वारा गुरुवार को सरधना (मेरठ) मे एक बेटी सुचिता चौहान को स्थानीय दरिंदो द्वारा जिन्दा जलाने की घटना के विरोध में काला दुपट्टा के साथ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया l
जमशेदपुर के मुख्य डाकघर स्थित बिस्टुपूर गोलचक्कर पर वीराँगना की अंतर्राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती भारती सिंह के नेतृत्व में सुचिता चौहान को न्याय दिलाने के लिए “अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन ने विरोध प्रदर्शन किया l विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करती हुई अंतर्राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती भारती सिंह ने कहा कि कि संगठन इस मामले पर राष्ट्रव्यापी विरोध करेगाl देश में अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फ़ाउण्डेशन की सभी इकाइयों को विरोध प्रदर्शन के लिए निर्देश दे दिया गया है l भारती सिंह ने सवाल उठाया की छेड़छाड़ का विरोध करने पर दरिन्दे घर में घुसकर एक मासुम बच्ची को जिन्दा जला देते हैं, आखिर हम किस युग में जी रहे हैं? रेणु सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ की डफ़ली बजा रही है और दुसरी ओर बेटियों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है l यह सभ्य समाज और शासनतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है l विरोध प्रदर्शन मे वीरांगनाऒ ने सुचिता बेटी को जिन्दा जलाने वालो को फ़ाँसी दो, बेटी के सम्मान मे वीरांगना मैदान में, वी वान्ट जस्टिस, मोदी, योगी के राज मे बेटियों पर अत्याचार क्यों?, बेटी सुचिता को न्याय चाहिए जैसे पोस्टर और बैनर के साथ झारखंड प्रदेश विरोध प्रदर्शन किया l
ये रही उपस्थित : विरोध प्रदर्शन मे वीराँगना फ़ाउण्डेशन की अंतर्राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती भारती सिंह, बाबु वीर कुन्वर सिंह की परपोती और वीरान्गना की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंह, पूर्वी सिंहभूम की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंह, मुख्य संरक्षक श्रीमती सुषमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नुतन सिंह, जिला महासचिव श्रीमती एडवोकेट दीपा सिंह, सरायकेला की जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह, संयुक्त महासचिव श्रीमती संजु सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी सिंह, आदित्यपुर मण्डल महासचिव श्रीमती ऋद्धि सिंह, कदमा मंडल महासचिव श्रीमती निभा सिंह, बिस्टुपुर मण्डल महासचिव श्रीमती नीलम सिंह, सोनारी मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मिनी सिंह, आरआईटी मण्डल श्रीमती अंजलि सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंह, जनसम्पर्क सचिव श्रीमती राखी सिंह, बिस्टुपुर मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह, मानगो मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती मंजु सिंह, परसुडीह मण्डल अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह और श्रीमती शिल्पी आदि वीरान्गनाये मौजूद थी l
Comments are closed.