जमशेदपुर-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर टीएमएच में नर्सों ने बीमारों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई
जमशेदपुर,
टाटा मेन हाॅस्पीटल परिसर में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने बीमारों की देखभाल तथा सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल (1820-1910) को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
नर्सिंग के महान पेशे को समर्पित इस दिवस पर नर्सों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रीमती रुचि नरेन्द्रन ने नर्सों द्वारा प्रदर्शित ऊर्जा और उत्साह की सराहना की और अस्पताल को जीवंत बनाये रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने टीएमएच के सराहनीय प्रदर्शन की दिशा में नर्सों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘नर्सिंग महज एक कैरियर नहीं है। नर्सें किसी भी अस्पताल के लिए आशा की एक किरण होती हैं।’
अस्पताल के कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा बेहतरीन सेवा प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना की।
नर्सिंग दुनिया के सबसे नेक पेशे में से एक है। यह दर्द और बीमारी से जुझनेवालों की देखभाल करने से मिलने वाली संतुष्टि की भावना का एहसास कराता है और इस प्रकार उन्हें वापस स्वस्थ जीवन की ओर लौटने में मदद करता है। चिकित्सकों के निदेर्शों का अनुपालन करना नर्सों का कर्तव्य है, जो नर्स को वास्तविक अर्थों में एक स्वास्थ्य-प्रदाता बनाता है।
Comments are closed.