जमशेदपुरृ जिला प्रशासन ने तीसरे चरण के लिए प्रशासन तैयार

76
AD POST

जमशेदपुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कल, 5 दिसंबर को जिले के तीन प्रखंडों (बोडाम, पटमदा व घाटशिला) में चुनाव होंगे. इसके लिये तैयारियां कर ली गई है. तीन प्रखंडों के कुल 2 लाख 4 हजार 94॰ मतदाता 1187 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उक्त जानकारी बुधवार को उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने अपने कार्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 568 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिमसें 218 अतिसंवेदनशील, 223 संवेदनशील तथा 127 मतदान केन्द्र सामान्य है. चुनाव प्रक्रिया पूरा करने में 2328 मतदानकर्मी ड्यूटी में लगेंगे. इसमें पटमदा प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 157 (प्राथमिक विद्यालय, जामडीह परिसर) को चलंत मतदान केन्द्र बनाया गया है. संवाददाता सम्मेलन में घाटशिला के सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह भी मौजूद थे.

379 पदों में सिर्फ 33 पद रिक्त
तीसरे चरण में तीन प्रखंडों में कुल 379 पदों के लिये (वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद) मतदान होगा. इसमें सिर्फ 33 सीट रिक्त रह गए हैं. यह सीट घाटशिला में वार्ड सदस्य का है. यहां कुल 262 पद सृजित है, जिसमें 136 सीटों में निर्विरोध प्रत्याशियों का निर्वाचन हो चुका है, जबकि 136 सीटों पर चुनाव हो रहा है.

AD POST

चुनाव आचार संहिता का कडाई से पालन
उपायुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करना प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है. इसका पालन भी सख्ती से किया जा रहा है. चतुर्थ चरण में 12 दिसंबर को पोटका व जमशेदपुर प्रखंड में चुनाव होना है. इसके मद्देनजर शीघ्र ही इसका एक्शन दिखेगा.

को-ऑपरेटिव में पटमदा-बोडाम का स्ट्रांग रुम
स्थानीय् को-ऑपरेटिव कॉलेज में पटमदा व बोडाम प्रखंड के लिये बज्रगृह बनाया गया है. युहीं इन दोनों प्रखंडों की मतपेटियां रखी जाएंगी, जिसकी गिनती आगामी 19 दिसंबर को होगा. वैसे पोटका प्रखंड के लिये भी यहां पर वज्रगृह तैयार किया गया है.

पटमदा-बोडाम के लिये मतदानकर्मी रवाना
कल, शनिवार को मतदान कराने के लिये पटमदा व बोडाम प्रखंड के लिये जिले से मतदानकर्मी रवाना हो गये कुछ पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भी भेजा गया है, जहां बूथ काफी संवेदनशील है. ज्ञात हो कि घाटशिला प्रखंड के कुछ बूथों के लिए गुरुवार को ही मतदानकर्मी रवाना हो गये थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More