जमशेदपुर।
भष्ट्राचार निरोधक व्यूरो ने सरायकेला-खरसावां ज़िला के कृषि विभाग के कार्यालय के क्लर्क सचिन कुमार को 9000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। ये कार्रवाई ईचागढ के रहने टीकर के रहने वाले राजकिशोर गुप्ता के शिकायत पर किया गया।
इस सबंध में ए सी बी के (डी एस पी) अमर पाण्डेय ने बताया कि ईचागढ के टीकर के रहने वाले परिवादी राजकिशोर गुप्ता ने जमशेदपुर स्थित भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो को आवेदन देकर शिकायत की थी कि खाद और बीज दुकान के लाईसेंस देने को नाम पर जारी करने के नाम पर लिपिक सचिन कुमार के द्वारा 9000 की रिश्वत की मांग की जारही है। उस आवेदन को जॉच की गई तो उसे सही पाया गया । उसी आधार पर पर एक टीम गठन किया गया औऱ कृषि पदाधिकारी के कार्यलय लिपिक सचिन कुमार को 9000 घुस लेते उसे रंगेहाथो दबोचा गया।
Comments are closed.