छपरा ।13जुलाई
सारण जिले के छपरा में एक अधिवक्ता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने गड़खा में वकील रमेंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद अधिवक्ता संगठनों में काफी आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने कोर्ट के कार्य का बहिष्कार किया है. रमेश शर्मा की हत्या को वकीलों ने पुलिस की विफलता बतायी हैअधिवक्ताओं का कहना है कि लगातार रमेंद्र को अपराधियों की ओर से धमकी मिल रही थी. कई बार उन्होंने एसपी से मिलकर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं प्रदान की गयी.घटना के बाद वकीलों ने हंगामा किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. वकीलों ने नारेबाजी करते हुए थाना चौक के मेन रोड को जाम किया है. वकीलों की मांग है कि सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये.घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.मृतक अधिवक्ता की पत्नी वीणा शर्मा का देहांत एक साल पहले ही हो चूका हैं. मृतक अधिवक्ता गरखा बाजार स्थित अपने मकान में अकेले ही रहते थे.इनके इकलौते पुत्र दिल्ली में रहकर वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं , जबकि इनकी दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी हैं. समाचार प्रेषण तक प्राप्त सुचना के अनुसार मृतक के पुत्र घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से छपरा के लिए रवाना हो चुके हैं
Comments are closed.