
छपरा।

फरुखाबाद – छपरा – टाटा एक्सप्रेस के टॉयलेट में बुधवार को रेल पुलिस ने शक्तिशाली बम बरामद किया गया है। यह बम उस वक्त बरामद किया गया । जब ट्रेन टाटानगर स्टेशन रवाना के लिए छपरा स्टेशन पर खड़ी थी। बम मिलने की सूचना पर कुछ देर के लिए स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफऱा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जाता है कि यह बम काफी शक्तिशाली था अगर यह विस्फोट होता तो काफी नुकसान होता।लेकिन समय रहते पता चल जाने के कारण यह हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार, ट्रेन नंबर 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस फरुखाबाद से छपरा आती है. छपरा से टाटा के लिए जाती है. यह ट्रेन जब बुधवार को टाटा जाने के लिए छपरा स्टेशन पर खड़ी थी, तभी रेल पुलिस को ट्रेन में बम होने की गुप्त सूचना मिली. तुरंत रेलवे पुलिस हरकत में आ गई और हर तरफ जांच शुरू कर दी गई.छपरा रेल थाना के प्रभारी एके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की तलाशी के क्रम में एक सामान्य बोगी के शौचालय से एक बम बरामद किया गया. तत्काल मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बम को निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बम बरामदगी के बाद स्टेशन परिसर में भी तलाशी अभियान चलाया गया.बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को कोलकाता से अमृतसर जाने वाली रेलगाड़ी अकालतख्त एक्सप्रेस में बुधवार देर रात बम मिलने से अफरा-तफरी मच गई. रेलगाड़ी को लखनऊ से साठ किलोमीटर पहले अकबरगंज के पास रोक दिया गया. वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचने के बाद लगभग सात घंटों तक इसकी जांच की गई।