रक्सौल।।नेपाल के शीतल निवास में राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने नेपाली कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउबा को 40वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाया।साथ ही देउबा मन्त्रिमण्डल के तीन उपप्रधान मंत्री और चार मंत्रियों ने भी शपथ लिया।इसमें माओवादी केंद्र से उपप्रधान मंत्री सह विदेश मंत्री के रूप में कृष्ण बहादुर महरा ने शपथ लिया।तो,इसी पार्टी के जनार्दन शर्मा ने गृह मंत्री तथा प्रभु साह बिना विभागीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।श्री महरा इससे पहले अर्थ मंत्री व क्षेत्री ऊर्जा मंत्री थे।इधर,नेपाली कांग्रेस से गोपाल मान श्रेष्ठ उपप्रधानमंत्री सह शिक्षा मंत्री तथा ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की अर्थ मंत्री व फरमुल्लाह मंसूर श्रम तथा रोजगार मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।जबकि,फोरम लोक तांत्रिक से विजय गच्छेदार ने उपप्रधान मंत्री सह स्थानीय विकास व संघीय मामला मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।इसमें प्रभु शाह रौतहट व फार्मूलाह मंसूर बारा जिला से हैं।(तस्वीर- पीएम देउबा व माओवादी मन्त्रीगण )
Comments are closed.