जमशेदपुर
टीएमएल ड्राइवलाइंस के एजीएम ब्रजेश सहाय का दाह संस्कार रविवार को स्वर्णरेखा बर्निग घाट पर किया गया। सहाय के चार वर्षीय पुत्र शौर्या ने मुखाग्नि दी। बर्निग घाट पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, टीएमएल के सीईओ संपत कुमार, टाटा मोटर्स के जीएम कैप्टन पीजे सिंह, के. मोहन कुमार, संजय वर्मा, टेल्को वर्कर्स यूनियन महामंत्री चंद्रभान प्रसाद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। श्वसुर राजेश सिन्हा आदि परिजनों की देखरेख में आगे के शेष कार्यक्रम होने की बात कही गई।

