चाईबासा।
चाईबासा जेल ब्रेक कांड का मुख्य अभियुक्त संदीप दा उर्फ मोतीलाल सोरेन को पश्चिम सिहभुम पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कर ली है। उसकी गिरफ्तारी कीरीबुरु के जेटैया थाना क्षेत्र से उस समय हुई जब वह एक फुटबांल मैच के देखने अपने समर्थको के साथ आया था ।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जेटैया थाना क्षेत्र के जेटैया राकेट मैदान मे होनेवाले फुटबाल मैंच मे नक्सली संदीप दा अपने समर्थको के साथ भाग लेने वाले है । उसी सुचना पर डी एस पी मनीष रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उसी टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि चाईबासा जेल ब्रेक कांड का मुख्य आरोपी संदीप दा है। वह काफी दिनो से उसकी तलाश थी। पुलिस के लिए संदीप दा की गिरफ्तारी काफी बड़ी कामयाबी है। उसके गिरफ्तारी के बाद पुलिस नक्सलियों के कई अहम सुराग मिल सकते है।
Comments are closed.