चाईबासा।
पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित आम जनमानस व छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्वयं उपायुक्त अरवा राजकमल वह पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के साथ साथ जिले के वरीय अधिकारी व पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने झाड़ू उठाकर सफाई अभियान में जुट गए ।सफाई अभियान पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना होते हुए गांधी मैदान चौक में आकर समाप्त हुई इस अवसर पर मुख्य रुप से अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद ,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुजूर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ,पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के अलावा चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, कोल्हान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बजरंग लाल चिरानिया, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि रोटरी क्लब के प्रतिनिधि रेड क्रॉस के प्रतिनिधि अलावा अन्य संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संध्या 4:00 पोस्ट ऑफिस चौक से साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा
Comments are closed.