चाईबासा- साईं कृपा लुब्रिकेंट्स में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का प्रत्यक्ष बिक्री केंद्र का लगा कैम्प
चक्रधरपुर।
मंगलवार को साई कृपा लुब्रिकेंट्स में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन प्रत्यक्ष बिक्री केंद्र द्वारा प्रमोशन कैम्प भगत सिंह चौक में किया गया । जिसमें कंपनी के उत्पादों की जानकारी स्थानीय वाहन चालकों एवम मैकेनिकों को दी गयी । इस कार्यक्रम में कंपनी की और से श्रीमती आकांछा सिंह , जगदीप मुर्मू, अभय जी और शुश्री आहेली पाठक जी मौजूद थी । उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राहकों को भारी छूट दी गयी , और साथ ही साथ हर एक खरीदी पर सुनिश्चित उपहार भी दिया गया। साई कृपा लुब्रिकेंट्स के मालिक ने बताया कि आने वाले दिनों में भी सभी वाहनों के मोबिल उनके संस्थान से उच्च गुणवत्ता और वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
Comments are closed.