चाईबासा।
गुरुवार को चक्रधरपुर स्थित सांसद कार्यालय में सांसद लक्ष्मण गिलुवा से मिलकर मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपा साथ ही मुखिया संघ की ओर से चलाए जा रहे हैं कलमबंद हड़ताल को लेकर डीडीसी व मुखिया संघ के बीच मध्यस्थता कर रास्ता निकालने की मांग रखी इस अवसर पर मानदेय राशि बढ़ाने की भी मांग मुखिया संघ के द्वारा रखी गई जिस पर सांसद श्री गिलुआ ने आश्वासन दिया की मधस्यता कर रास्ता निकालेंगे साथ ही मानदेय राशि के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। मौके पर संघ के अध्यक्ष निरश देवगम,विजय नाग सिज्ञानी कोड़ा समेत सांसद प्रतिनिधि गणेश मण्डल अध्यक्ष श्रीवन्त षाड़ंगी मौजूद थे
Comments are closed.