चाईबासा(जगन्नाथपुर )।
शुक्रवार को तेज हवा पानी के बीच वज्रपात में वासीर शेख नाम युवक (24) की जान चली गयी । युवक मूल रुप से बंगाल के मुसीदाबाद जिला के रंजीतपुर गांव का है । वह जगन्नाथपुर के उरांवसाई में रह कर राजमिस्त्री का काम करता था । जानकारी के अनुसार वह पेट्रोल पम्प के बगल में घर का निर्माण कर रहा था । हवा पानी व वज्रपात होने कारण सभी बिल्ङिंग से नीचे उतर गये थे । बारिश छूटने के बाद दोनों दोबारा काम पकड़ने के बिल्ङिंग के उपर चढ़ गये । पुन : तेज हवा व वज्रपात होने लगी । जिसमें बसीर वज्रपात के चपेट में अाने से घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गयी.जिसके बाद ग्रामीणों के सयोग से मृतक को जगन्नाथपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.जबकि युवक की मौत घटना स्थल पे ही हो चुकी थी.मौके पर सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको व जगन्नाथपुर थाना एसाई अवधेश यादव ने अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली.जानकारी के अनुसार मृतक वसीर अपने चाचा नुरशेख के देखरेख में काम करता था.ज्ञात हो कि पांच दिन पहले वज्रपात से पताहातु गाँव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है,
Comments are closed.