झींकपानी।
भाजयुमो प0 सिंहभूम जिला वृहत कार्यसमिति की बैठक जोड़ापोखर स्थित पंचायत भवन में जिलाध्यक्ष रघुनाथ हेस्सा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक का शुभारंभ डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के छवि चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर व सामूहिक वंदेमातरम गीत गाकर किया गया ।
इस मौके को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा युवा मोर्चा भाजपा का रीढ़ है , संगठन के विस्तार में युवाओं को बढ़ चढ़ कर पार्टी के कार्यकर्मो में सामिल होवे , सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाते हुए पार्टी का विस्तार करना हम सभी कार्यकर्ताओं की दायित्व है मिशन 2019 में सभी युवाओ को साथ लेकर लग जाएं ।आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है जिसके 12 करोड़ से भी अधिक सदस्य है , देश को सुपर पावर बनाने के लिए युवा शक्ति एक होकर मोदी जी के हांथो को मजबूत करे ।
अशोक षाड़ंगी – झारखंड अल्पसंख्यक आयोग , उपाध्यक्ष – झारखंड आंदोलन को बेचने वाले आज सबसे बड़ा हितैसी बनने का नाटक कर रहे है , झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है । सबका साथ सबका विकास की मंत्र के साथ हमारी सरकारें काम कर रही है ।
बड़कुंवर गागराई – पूर्व मंत्री ने कहा युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति , युवाओ के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है , आज तक सभी आंदोलन युवाओ के दम पर सफल हुआ है ।
बैठक में मुख्य रूप से अमित जायसवाल , बिपिन पूर्ती , अनिल बुडिउली , शेष नारायण लाल , संजय अखाड़ा , दिनेश यादव , किसलय तिवारी , निशांत कुमार , सुमित शर्मा , दसरथ सिंह , सुखमती बिरुवा , कैलाश गुप्ता , विकास शर्मा , चंद्रमोहन तिउ ,दीपक गुच्छइत , अशोक टुंबिल , पिरु हेम्ब्रम , संजय खंडाइट , बाबूराम लागुरी , राजा , अक्षय खत्री , सुमित प्रजापति , आनन्द गोप , अशोक सिंकू , अशोक पिंगुवा , रोहित प्रधान आदि अनेक कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश् यादव ने दी है।
