चाईबासा।26मई
पुलिस अधिक्षक अनीश गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को पंडराशाली ओ पी अन्तर्गत दोपाई गाव में लगे मेले में पुलिस ने छापेमारी कर 15 काटुन विदेशी शराब जब्त की है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को मुफसिल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सुचना मिली की दोपाई गांव में लगे मेले में समिति द्वारा स्टॉल में शराब बेचा जा रहा है। पुलिस द्वारा पंडराशाली ओ पी, मुफसिल थाना व पीसीयार द्वारा सयुक्त छापामारी कर शराब जब्त किया। जिसमे बियर व शराब शामिल थे। वही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। वही मामले को लेकर 8 अभियुक्तो पर मामला दर्ज़ किया गया है। छापामारी टीम में मुख्य रूप से मुफसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पंडराशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह, पी सी आर पदाधिकारी तनवीर अहमद, व बैधनाथ सिंह व अन्य जवान शामिल थे।
डीएसपी मुख्यालय ने कहा की शहर में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कस दी गयी है, इसलिए ग्रामीण छेत्रों में शराब की बिक्री तेज़ हुई है। ऐसे शराब कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। आगे भी अभियान जारी रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुख्य रूप से सदर पुलिस निरीक्षक प्रेम मोहन मेहता, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, मुफसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह मौजूद थे।
Comments are closed.