
चाईबासा।
शनिवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे नए समाहरणालय में कलम बन्द हड़ताल डीडीसी के चेम्बर में सांसद लक्ष्मण गिलुआ की मौजूदगी में मुखिया संघ के पदाधिकारी व सदस्य की मौजूदगी में हुई। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नन्दी ,उपाध्यक्ष शेषनारायण लाल,जगरन्नाथपुर जिला परिषद के सदस्य अभिषेक सिंकू मुखिया संघ के निरश देवगम,सुज्ञानी कोड़ा समेत 15 सदस्यो की टीम मौजूद थी।इस अवसर मुखिया संघ की और से निरश देवगम व सुज्ञानी कोड़ा ने बिंदुवार अपनी बाते रखी।डीडीसी श्री कश्यप ने भीB पूरी बाते प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद श्री गिलुआ के सामने रखे।दोनी पक्षों के बीच बिंदुबार समझौता हुई।मुखिया व डीडीसी मिलकर जिला करेंगे विकास।
सांसद गिलुआ ने भी दिए निर्देश
पँचायत प्रतिनिधियों की मान सम्मान में कमी नही होगी।
मिलकर करें काम आम जनता व क्षेत्र का विकास हो लक्ष्य।