चाईबासा। मां सम्बलेश्वरी की वार्षिक पूजा उत्सव का आयोजन शुक्रवार को मगदा गौङ सामुदाय के संचालन समिति के दौरान किया गया। माँ सम्बलेश्वरी की वार्षिक पूजा उत्सव में पूर्वी सिंहभूम, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खारसावां सहित उङिसा के म्युरभंज व क्योंझर जिला के हजारों श्रद्धालु हतनाबेङा मंदिर पहुंचे। पूजा उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया था। श्रद्धालुगण सुबह 6 बजे से ही दो पहिया, चार पहिया, तीन पहिया वाहन, साईकिल और पैदल पहुंचकर जुटान होने लगे। मां सम्लेश्वरी की पूजा सुबह 8 बजे से शुरु हुई। मंदिर परिसर में पूजा संचालन समिति के तरफ से माँ सम्बलेश्वरी के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग सुविधा की व्यवस्था की गई थी।श्रद्धालुओं ने घंटो घंटो लाईन में खङे होकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान सैकङो श्रद्धालुओं ने मुर्गा, बत्तख व बकरे की बलि अपनी अपनी मनोकामनापूर्ण होने पर चढ़ाई। माँ सम्बलेश्वरी मंदिर को इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर दुल्हान की तरह सजाया गया। साथ ही बंधु मिलन तथा देर संध्या में सत्यनारायण पाला का भी आयोजन श्रद्धालुओं के लिए कराया गया। माँ सम्बलेश्वरी के दर्शन के लिए विधायक गीता कोङा भी दोपहर को हतनाबेङा मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। मौके पर गोप समाज के वक्ताओं ने गोप समाज के उत्थान तथा पिछङेपन को दुर करने के लिए युवा शक्ति के साथ साथ समाजिक एकता बनाये रखने माँ सम्बलेश्वरी आर्शीवाद लेकर संकल्प लिया। मां सम्बलेश्वरी के वार्षिक पूजा अवसर पर बीनसाई करंजिया के तरफ से कोल ड्रींग, जेटेया नयागांव के तरफ से खीर पुङी, खिचङी सब्जी, बङाजामदा मुखिया राजा तिर्की के तरफ से खिचङी का प्रसाद के रूप से वितरण करवाया। साथ ही मेला में सजने सवरने के समान, कपङा, चाट, झालमुङी, गुपचुप, फल, सब्जी आदि खुब बिके। इस अवसर पर मुख्य रुप से गणेशचंद्र गोप, रिमचंद्र गोप, कंर्दप गोप, भगवान गोप, राजेश गोप, गजेंद्र गोप, पुरेंद्र गोप, प्रदीप गोप, बैशाखु गोप, नारायण गोप, राजकिशोर गोप, गोबिंद गोप, राजु गोप, बिशाल गोप, बसंत गोप, टीनू गोप, बीरवर गोप.